क्या है एल्विस यादव (Elvish Yadav) और मैक्सटर्न (Maxtern - Sagar Thakur) की कॉन्ट्रोवर्सी, झगडे की असली बजह - एल्विस का पक्ष

इसी गुरुबार को एक पोस्ट और वीडियो वायरल होती है की यूट्यूबर मैक्सटर्न और एल्विस यादव की बिच हाथापाई हुयी है। सोशल मीडिया एक्स (X) पर डाले गए इस पोस्ट को देखे। 

क्या है झगडे की बजह

अब असली बजह तोह इन दोनों को पता होगी लेकिन जिस तरीके से सोशल मीडिया पर आरोंपों का सिलसिला चल रहा है, यह समझ आता है की मैक्सटर्न एक क्रिकेट मैच के दौरान एल्विस यादव को की कट्टर हिन्दू का इमेज रखते है और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी की दोस्ती को लेकर एल्विस को ट्रोल करते है।  

यह कुछ दिनों से चल रहा था की मैक्सटर्न एल्विस को टारगेट करके पोस्ट्स लिखते ही जा रहे थे। इन दोनों की आपस में या फ़ोन क्या बात हुयी है, यह तोह स्पष्ट नहीं है पर मैक्सटर्न ने अपने सारे चैट मैसेज पब्लिक कर दिए है।
Elvish Yadav and Maxtern (Sagar Thakur)
इमेज - आज तक

अब इसी बिबाद को सुलझाने के लिए दोनों ने एक आपस में मिलने का प्रोग्राम बनाया और मैक्सटर्न ने इस मुलाकात को रिकॉर्ड करने का इंतजाम किया। उनकी उम्मीद यह थी की एल्विस यादव उनसे मिलने आएंगे, दोनों लोग बैठेंगे और बातचीत होगी, जिसको वह अपने फॉलोवर के लिए इसको लाइव स्ट्रीम करने का इरादा था।  

लेकिन हुवा कुछ यु की, एल्विस यादव आते है और सीधा पीटना सुरु कर देते है। इस की पूरी वीडियो इस ट्वीट में है। 

कौन है मैक्सटर्न (Maxtern)

मैक्सटर्न, जिनका असली नाम सागर ठाकुर है, एक यूट्यूबर है जो की एजुकेशनल कंटेंट बनाते है। उनके चैनल के बायो यह रहा। 
Sagar Thakur aka Maxtern is known for his IIT Delhi graduation and educational videos on Youtube. He is among one of the most respected personality on Youtube.  - YouTube चैनल लिंक   

क्या है एल्विस यादव का पक्ष  

एल्विस यादव का कहना है की काफी दिनों से सागर उनको परेशान कर रहे थे और यह आपने गुस्से को तब तक रोके हुए थे जब तक सागर ठाकुर ने उनके माता पिता को जला देने की धमकी दी, लेकिन इस धमकी का कोई भी सबूत या रिकॉर्डिंग नहीं है। 
देखे उनका यह वीडियो। 

आजकल के युवाओ को मेरी राय 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक अच्छी और बुरी दोनों हो सकती है, बस आप कैसे इसका प्रयोग करते है।  अगर आप किसी भी ब्यक्ति को फॉलो करते है तोह उनके बारे में अंधभक्त मत बनिए। यह लोग पैसा कमाने के लिए बैठे है और उनका मकसद सिर्फ उतना है। 

आपका भी मकसद सिर्फ यह होना चाहिए की आप अपनी और अपने परिवार के भविष्य के चिंता करे, उसको सुधार करने के लिए जरुरी पढाई और ज्ञान आर्जन करे और अपना समय समाज के भलाई के लिए खर्च करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ