कल रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद फेसबुक अचनाक से चलना बंद हो गया। जो यूजर लॉगिन थे उन सबको लॉगआउट करके दुबारा लॉगिन करने नहीं दे रहा था।
भले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन थे पर मैसेंजर सही से काम कर रहा था।
इस से बहुत से प्रयोगकर्ताओंको अपने फेसबुक हैक होने का शक होने लगा तोह उन्होंने एक्स (X) यानि ट्विटर पर जाकर इसके बारे में शोर मचाना सुरु किया।
जैसे ही फेसबुक के तरफ से आधिकारिक पुस्टि करने के लिए एक्स (X) पर पोस्ट आया, तब तो मिम्स की बारिस होने लगी। पहले देखे यह ट्वीट।
Earlier today, a technical issue caused people to have difficulty accessing some of our services. We resolved the issue as quickly as possible for everyone who was impacted, and we apologize for any inconvenience. https://t.co/ybyyAZNAMn
— Andy Stone (@andymstone) March 5, 2024
उसके बाद कुछ ऐसे पोस्ट्स आये की जो आज दिन की समाचार के साथ साथ मेटा प्लेटफार्म का मजाक उड़ाने में सफल रहे।
और तो और एलॉन मस्क ने भी इसपर चटकारा लिया।
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024
0 टिप्पणियाँ
Share your views about this post.