फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुवा, प्रयोगकर्ताओ में कोहराम का माहौल

कल रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद फेसबुक अचनाक से चलना बंद हो गया। जो यूजर लॉगिन थे उन सबको लॉगआउट करके दुबारा लॉगिन करने नहीं दे रहा था। 

Screenshot of user reported incident of Facebook Down. https://downdetector.in/status/facebook/

भले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन थे पर मैसेंजर सही से काम कर रहा था। 

इस से बहुत से प्रयोगकर्ताओंको अपने फेसबुक हैक होने का शक होने लगा तोह उन्होंने एक्स (X) यानि ट्विटर पर जाकर इसके बारे में शोर मचाना सुरु किया।  

जैसे ही फेसबुक के तरफ से आधिकारिक पुस्टि करने के लिए एक्स (X) पर पोस्ट आया, तब तो मिम्स की बारिस होने लगी।  पहले देखे यह ट्वीट। 

Twit from Andy Stone of META.

उसके बाद कुछ ऐसे पोस्ट्स आये की जो आज दिन की समाचार के साथ साथ मेटा प्लेटफार्म का मजाक उड़ाने में सफल रहे।  

https://x.com/MarkZuckss/status/1765065896731832566?s=20

और तो और एलॉन मस्क ने भी इसपर चटकारा लिया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ